सूचना-प्रसारण मंत्रालय को चाहिए दस एडिटर्स

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के प्रकाशन विभाग को डिजिटल अर्काइव और ई-बुक के लिए दस एडिटर्स चाहिए. प्रकाशन विभाग को इसके लिए कंट्रैक्ट के आधार पर एडिटर्स चाहिए.

ये नियुक्तियां एक जून 2016 से 31 मार्च 2017 तक के लिए है. इस जॉब के लिए आपको
हर महीने 25 हजार रुपए मिलेंगे.

इसके लिए आपका अंग्रेजी, उडिया, पंजाबी या तेलुगू में स्नातक होना जरूरी है. पत्रकारिता, प्रकाशन, ई-पब्लिशिंग या डिजिटल अर्काइव में अनुभव रखने वाले लोगों को वरीयता दी जाएगी.

आवेदक की उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. अप्लाई करने का आखिरी दिन है 28 अप्रैल 2016. आप अपना आवेदन स्पीड पोस्ट से भेज सकते हैं या खुद जाकर जमा भी कर सकते हैं. स्पीड पोस्ट से भेजने पर लिफाफे के ऊपर  Application for engagement as ' Editor for Creation of Digital Archives and E-Books' जरूर लिखिएगा.

पता है-
Director (Editorial 2),
Room No 669,
Soochana Bhavan,
Lodhi Road, New Delhi-110003


ज्यादा जानकारी और आवेदन पत्र proforma के लिए क्लिक करें- publicationsdivision.nic.in