उत्कृष्ट पत्रकारिता राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नाम आमंत्रित

प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने उत्कृष्ट पत्रकारिता राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नाम आमंत्रित किए हैं. पत्रकारिता के लिए यह राष्ट्रीय पुरस्कार प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को दिए जाएंगे.

पत्रकारिता के क्षेत्र के उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन के लिए मुख्य पुरस्कार राजा राम मोहन रॉय नेशनल अवॉर्ड के तहत एक लाख रुपए नकद के साथ सम्मान पत्र भी दिए जाएंगे.

जबकि ग्रामीण पत्रकारिता, विकासोन्‍मुख रिपोर्टिंग, खोजी पत्रकारिता, फोटो पत्रकारिता और
न्‍यूजपेपर आर्ट के तहत प्रत्‍येक विजेता को 50 हजार रुपए नकद और सम्मान पत्र दिए जाएंगे.

पुरस्कार के लिए प्रिंट मीडिया के लिए काम करने वाले फ्रीलान्‍स जर्नलिस्ट भी अप्लाई कर सकते हैं.



पत्रकार के लिए साल में कम से कम 10 से 15 रिपोर्ट या फोटो नाम के साथ प्रकाशित जरूर होने चाहिए. भाषाई पत्रकार अपने रिपोर्ट को हिंदी या अंग्रेजी में अनुवाद कर जमा करेंगे.

चयनित पत्रकारों के नाम की घोषणा दो नवंबर 2016 को की जाएगी और पुरस्कार 16 नवंबर को नेशनल प्रेस डे के अवसर पर दिए जाएंगे.

एक पत्रकार सिर्फ एक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अगस्‍त है.

आप अपना नामांकन इस एड्रेस पर भेज सकते हैं-


The Secretary, 
Press Council of India, 
Ist Floor, Soochna Bhawan, 
8,CGO. Complex, 
Lodhi Road,
New Delhi-110003


लिफाफे पर "CONFIDENTIAL" जरूर लिखिएगा.

डाक के साथ आप नामांकन के लिए सभी दस्तावेज स्कैन कर इस ईमेल पर भी भेज सकते हैं-
secy-pci@nic.in
या
ds-pci@nic.in

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें-

Press Council of India



जानकारी के साथ फॉर्म डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें-


आप सभी को शुभकामनाएं.



आप हमें मीडिया जगत से संबंधित समाचार, लेख और जॉब से जुड़ी जानकारी इस ईमेल पर भेज सकते हैं: LNMediaNetwork @ gmail. com

No comments: