NDTV में पीसीआर-प्रोडक्शन के लिए 24 को वॉक इन इंटरव्यू, फ्रेशर भी चाहिए

एनडीटीवी को पीसीआर और प्रोडक्शन के लिए फ्रेशर और अनुभवी पत्रकार की जरुरत है. एनडीटीवी में इसके लिए वॉक इन इंटरव्यू है.

एनडीटीवी का हिंदी और अंग्रेजी में चौबीसों घंटे का न्यूज चैनल है. पत्रकारों के लिए एनडीटीवी को मीडिया का मक्का कहा जाता है.

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार एक बार एनडीटीवी में
जरूर काम करना चाहते हैं. अगर आप भी NDTV में काम करना चाहते हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है.

NDTV में पीसीआर-प्रोडक्शन के लिए वॉक इन इंटरव्यू होने जा रहा है.

अगर आपको पीसीआर के काम का पता है और आप न्यूज चैनल के कैमरा, एडिटिंग के साथ ग्राफिक्स के वाकिफ है तो वॉक इन इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं.



आपको सीजी, विजन मिक्सिंग और कैमरा सेटअप के बारे में पता होना चाहिए. इसके पहले किसी PCR या प्रोडक्शन टीम के साथ काम कर चुके लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी.

आपकी अंग्रेजी अच्छी होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता में आपका पत्रकारिता या फिर अंग्रेजी में डिग्री होना जरूरी है.

अगर आप वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होना चाहते हैं तो 24 सितंबर शनिवार को एनडीटीवी के दफ्तर में 11 से 5 बजे से बीच पहुंच जाएं. वहां आपको तानिया बसु से मिलना है. एनडीटीवी दफ्तर का पता है-

NDTV, 
Archana Complex, 
Greater Kailash 1, 
New Delhi - 110048

Contact Person - Tania Basu
Timing - 11 AM to 5 PM

दिन जरूर ध्यान रखिएगा 24 सितंबर 2016 शनिवार.

आप सभी को शुभकामनाएं...




आप हमें मीडिया जगत से संबंधित समाचार, लेख और जॉब से जुड़ी जानकारी इस ईमेल पर भेज सकते हैं: LNMediaNetwork @ gmail. com

1 comment:

Unknown said...

Ma'am plz give me your contact number so that i can contact you for any information