पीटीआई में वेकैंसी, कॉपी एडिटर्स और सीनियर कॉपी एडिटर्स चाहिए

न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिल्ली और चेन्नई में पत्रकार चाहिए. काम करने के हिसाब से पत्रकारों के लिए पीटीआई बहुत बढ़िया जगह है.

PTI को दिल्ली में नेशनल डेस्क के लिए सीनियर कॉपी एडिटर्स चाहिए. इसके लिए
अंग्रेजी न्यूज डेस्क ऑपरेशन और एडिटिंग का अनुभव मांगा गया है. इसके लिए आपके पास कम से कम छह साल का अनुभव होना चाहिए. इसके साथ ही उम्र 30 साल से ज्यादा ना हो.

नई दिल्ली में एजेंसी को फिल्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए भी अंग्रेजी पत्रकार चाहिए. इसके लिए कम से कम तीन साल का अनुभव मांगा गया है. इसके लिए उम्र सीमा 27 साल है.

पीटीआई के हिंदी सेवा भाषा के लिए भी नई दिल्ली में कॉपी एडिटर्स की जरूरत है.



इसके लिए किसी हिंदी न्यूज चैनल या पत्र-पत्रिका में पांच साल काम करने का अनुभव होना चाहिए. हिंदी कॉपी एडिटर्स के लिए उम्र सीमा 30 साल है.

पीटीआई को चेन्नई में रिपोर्टर भी चाहिए. इसके लिए चार साल का अनुभव मांगा गया है और उम्र सीमा 30 साल निर्धारित है.

सभी पोस्ट के लिए 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक होना जरूरी है. पत्रकारिता में डिग्री या डिप्लोमा रखने वाले को प्राथमिकता दी जाएगी.

आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे - PTI

आप अपना आवेदन इस ईमेल पर भेज सकते हैं- hrm@pti.in

सब्जेक्ट लाइन में ‘Post Applied for’ जरूर लिखिएगा.

आप अपना आवेदन डाक से भी भेज सकते हैं. पता है-

Deputy General Manager (Administration), 
Press Trust of India, 
4, Parliament Street, 
New Delhi-110001

आवेदन करने का आखिरी दिन है 30 सितंबर, 2016

आप सभी को शुभकामानएं.



आप हमें मीडिया जगत से संबंधित समाचार, लेख और जॉब से जुड़ी जानकारी इस ईमेल पर भेज सकते हैं: LNMediaNetwork @ gmail. com

No comments: