संगीत नाटक अकादमी को कंटेंट एडिटर चाहिए

संगीत नाटक अकादमी को वेबसाइट के लिए दिल्ली में दो कंटेंट एडिटर चाहिए. संगीत नाटक अकादमी संस्कृति मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्था है.

संगीत नाटक अकादमी की वेबसाइट जिस हिसाब से समृद्ध होनी चाहिए, अभी नहीं है. आपको उसके लिए काम करना है. इसके लिए आपको प्रतिमाह 30 हजार रुपए मिलेंगे.

पत्रकारिता, अंग्रेजी या संचार में डिग्री के साथ
किसी पत्र-पत्रिका में तीन साल का अनुभव मांगा गया है. अंग्रेजी पर अच्छी पकड़ के साथ कॉपी एडिटिंग और परफर्मिंग आर्ट की भी अच्छी समझ होनी चाहिए.


यह जॉब कन्ट्रैक्ट के आधार पर एक साल के लिए है और अच्छा काम करने पर बढ़ाया भी जा सकता है. इस जॉब के लिए उम्र 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए क्लिक कीजिए- संगीत नाटक अकादमी

फॉर्म डाउनलोड करने के बाद सही से भरकर उसे सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी और दो पॉसपोर्ट साइज फोटो के साथ इस पते पर भेज दीजिए-

The Secretary,
Sangeet Natak Akademi,
Rabindra Bhawan,
Ferozeshah Road,
New Delhi – 110001

और हां लिफाफे के ऊपर यह जरूर लिखिएगा-
“Application for contractual engagement as Content Editor”

अप्लाई करने का आखिरी दिन 15 सितंबर 2016 है.

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें- संगीत नाटक अकादमी

आप सभी को शुभकामनाएं.


आप हमें मीडिया जगत से संबंधित समाचार, लेख और जॉब से जुड़ी जानकारी इस ईमेल पर भेज सकते हैं: LNMediaNetwork @ gmail. com

No comments: