द वायर को कॉपी एडिटर और सीनियर कॉपी एडिटर की जरूरत

न्यूज एंड व्यूज वेबसाइट 'द वायर' को कॉपी एडिटर और सीनियर कॉपी एडिटर की जरूरत है. पत्रकार सिद्धार्थ वरदराजन इस वेबसाइट को चलाते हैं.

सिद्धार्थ वरदराजन मीडिया में जाना-पहचाना नाम है. इनके साथ काम करके आपको काफी कुछ
सीखने का मौका मिलेगा.

कॉपी एडिटर और सीनियर कॉपी एडिटर के लिए दो से तीन साल तक पत्रकारिता का अनुभव मांगा गया है. पत्रकार को न्यूज एजेंसी की खबरों को एडिट करना आता हो साथ ही फेसबुक और ट्विटर सोशल मीडिया पर सक्रिय भी हो.

अगर आप द वायर वेबसाइट के लिए काम करना चाहते हैं तो अपना रेज्यूमे एक कवर लेटर के साथ- work@thewire.in पर भेज दें

ईमेल के सब्जेक्ट में कॉपी एडिटर या सीनियर कॉपी एडिटर जिस पोस्ट के लिए अप्लाई किया है उसका जिक्र जरूर कीजिएगा.

द वायर का दफ्तर नई दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के पास गोलमार्केट में है.



वेकैंसी के साथ बताया गया है कि द वायर में दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.

अगर आप फ्रेशर हैं और इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो आप भी work@thewire.in ईमेल पर रिज्यमे भेजकर अप्लाई कर सकते हैं.

ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें- The Wire

No comments: