लोकसभा को चाहिए 50 पेड इंटर्न

लोकसभा सचिवालय को 50 पेड इंटर्न की जरूरत है. इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान इंटर्न को लोकसभा के कामकाज, संविधान और विधिक पहलुओं के बारे में जानकारी दी जाएगी.

लोकसभा इंटर्नशिप कार्यक्रम को दो श्रेणी में बांटा गया है.

पहला इंटर्नशिप तीन महीने के लिए है. यह इंटर्नशिप
एक दिसंबर 2016 से 28 फरवरी 2017 तक चलेगा. इसके लिए आवेदक की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. तीन महीने के इंटर्न के लिए पीजी डिग्री जरूरी है.

दूसरा वन मंथ इंटर्नशिप प्रोग्राम है. इसके लिए उम्रसीमा 18 से 30 साल है. यह इंटर्नशिप 14 दिसंबर 2016 से 13 जनवरी 2017 तक का है. इसके लिए स्नातक या पीजी के छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं.

आवेदक को अपने कॉलेज या संस्थान से इंटर्नशिप के लिए एक पत्र भी आवेदन पत्र के साथ लगाना होगा.

आपको आवेदन पत्र के साथ 250 शब्दों में यह भी बताना होगा कि आप लोकसभा में इंटर्नशिप क्यों करना चाहते हैं. यह नहीं बताने पर आपका आवेदन स्वीकार नहीं होगा.


इंटर्नशिप के लिए एससी/एसटी और ओबीसी का आरक्षण भी लागू रहेगा. आरक्षण के लिए आपको सर्टिफिकेट जमा करने होंगे.

तीन महीने के इंटर्न को 20 हजार रुपए महीना स्टाइपेंड और 10 हजार रुपए एकमुश्त अन्य खर्चों के लिए दिया जाएगा. जबकि वन मंथ इंटर्नशिप वाले को एकमुश्त 25 हजार रुपए दिए जाएंगे.

इंटर्नशिप खत्म होने पर आपको प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे.

अगर आप लोकसभा के इस इंटर्नशिप कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं तो आवेदन पत्र के परफर्मा को पूरी तरह से भरकर सभी जरूरी कागजात के साथ इस पते पर भेज दीजिए-
Director,
Bureau of Parliamentary Studies and Training (BPST),
Lok Sabha Secretariat,
Room No. F-076,
Parliament Library Building,
New Delhi-110001

आवेदन करने का आखिरी तारीख है 31 जुलाई 2016. 

ज्यादा जानकारी और आवेदन पत्र परफर्मा डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें-
Loksabha Internship

आप सभी को शुभकामनाएं.

No comments: