आईएएनएस हिंदी में वेकैंसी, सब एडिटर्स चाहिए

देश की प्रमुख न्यूज एजेंसी आईएएनएस हिंदी में काम करने के लिए एक अच्छा मौका है. आईएएनएस हिंदी को नोएडा के लिए सब एडिटर्स चाहिए.

आईएएनएस हिंदी को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, वाणिज्य और अंतर्राष्ट्रीय मामलों के डेस्क के लिए सब एडिटर्स चाहिए.

आईएएनएस हिंदी में काम करने के लिए अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद में
दक्षता होनी चाहिए. अंग्रेजी से हिंदी में अगर आप बढ़िया ट्रांसलेशन कर पाते हैं तो फिर यह जॉब आपके लिए है. वैसे लोगों को आमतौर पर हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेशन करने में परेशानी होती है लेकिन अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद करने में आप मास्टर हैं तो पत्रकारिता की डिग्री हो ना हो कोई फर्क नहीं पड़ता. 




ट्रांसलेशन के साथ एक चीज और जरूरी है वह है कंप्यूटर पर हिंदी टाइपिंग. आपकी हिंदी टाइपिंग स्पीड (आमतौर पर यूनिकोड यानी मंगल फॉंट) कम से कम 50 शब्द प्रति मिनट जरूर होनी चाहिए.

अगर आप आईएएनएस हिंदी से जुड़ना चाहते हैं तो देर ना कर जल्दी से अप्लाई कर दीजिए क्योंकि आखिरी तारीख 25 जुलाई 2016 है.

अप्लाई करते समय कवर लेटर में अपनी रुचि के विषय या डेस्क
1. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी,
2. वाणिज्य  या फिर
3. अंतर्राष्ट्रीय मामले 

का जिक्र जरूर करें
.

इसके साथ ही यह भी जरूर बताइए कि अभी आपका सीटीसी क्या है और आईएएनएस से कितना मिलने का उम्मीद कर रहे हैं.

आप अपना रिज्यूमे इस ईमेल पर भेज दें-  hindiservice@gmail.com

ध्यान रखिए रिज्यूमे भेजने का लास्ट डेट 25 जुलाई 2016 तक है

रिज्यूमे देखने के बाद आपको लिखित / टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.  केवल चयनित आवेदकों को ही ईमेल से सूचना दी जाएगी.

आईएएनएस हिंदी के नोएडा दफ्तर का पता है-
IANS India Pvt Ltd
A-45-50 Right Wing, 
First Floor,
Sector-16,
Noida-201301 U.P. 

 +91-120-4822400, 
 +91-120-4822403, 
+91-120-4822404



आप हमें मीडिया जगत से संबंधित समाचार, लेख और जॉब से जुड़ी जानकारी इस ईमेल पर भेज सकते हैं: LNMediaNetwork @ gmail. com

No comments: