राज्यसभा सचिवालय को इंटरप्रेटर, पार्लियामेंटरी रिपोर्टर, रिसर्च असिस्टेंट और ट्रांसलेटर चाहिए

भारतीय संसद को राज्यसभा सचिवालय के लिए जूनियर पार्लियामेंटरी इंटरप्रेटर, जूनियर पार्लियामेंटरी रिपोर्टर, रिसर्च असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर, ट्रांसलेटर और जूनियर प्रूफ रीडर चाहिए.

जूनियर  पार्लियामेंटरी इंटरप्रेटर हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, मराठी और उर्दू के लिए चाहिए.

जूनियर पार्लियामेंटरी रिपोर्टर हिंदी और अंग्रेजी के लिए चाहिए जबकि रिसर्च असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर अंग्रेजी
के लिए चाहिए.

इसके साथ ही ट्रांसलेटर और जूनियर प्रूफ रीडर भी चाहिए.

सरकारी जॉब है इसलिए वेतन की चिंता नहीं कीजिए.

अप्लाई ऑनलाइन करना होगा.ऑनलाइन आवेदन शुरू है और अप्लाई करने की अंतिम तारीख 29 अगस्त 2016 है.

सरकारी नियम के अनुसार आरक्षण का भी प्रावधान है.



आवेदन शुल्क 100 रुपए और बैंक प्रभार 60 रुपए हैं. यानी 160 रुपए जमा करने होंगे. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भुगतान चालान के जरिए करना होगा.

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, नि:शक्त व्यक्ति, महिला और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित आवेदक कोआवेदन शुल्क का भुगतान करने की जरूरत नहीं है.

प्रारंभिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा दोनों के लिए प्रश्न-पत्रों का विस्तृत पाठ्यक्रम राज्य सभा सचचवालय की
वेबसाइट : (http://www.rajyasabha.nic.in के  Recruitment Cell के Syllabus/scheme of examination) पर उपलब्ध है, विशिष्ट भाषा के प्रश्न-पत्रों के अलावा, परीक्षा का माध्यम हिन्दी या अंग्रेजी होगा.


हिंदी में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें-
राज्य सभा सचिवालय

अंग्रेजी में ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें-
RAJYA SABHA SECRETARIAT


अप्लाई करने के लिए क्लिक करें- PARLIAMENT OF INDIA


आप सभी को शुभकामनाएं.



आप हमें मीडिया जगत से संबंधित समाचार, लेख और जॉब से जुड़ी जानकारी इस ईमेल पर भेज सकते हैं: LNMediaNetwork @ gmail. com

No comments: