बिजनेस स्टैंडर्ड को न्यूज वेबसाइट के लिए 22 पत्रकार चाहिए

बिजनेस स्टैंडर्ड डिजिटल मीडिया को ऑनलाइन डेस्क के लिए वेब पत्रकार चाहिए. वेकैंसी दिल्ली ऑफिस के लिए है.

कारोबारी दुनिया में बिजनेस स्टैंडर्ड अखबार का अपना एक अलग ही मुकाम है. बिजनेस स्टैंडर्ड अखबार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित 12 जगहों से अंग्रेजी में और आठ जगहों से हिंदी में छपता है.

बिजनेस स्टैंडर्ड अब डिजिटल मीडिया में
अपनी पैठ बढ़ाने जा रहा है.

बिजनेस स्टैंडर्ड को ऑनलाइन डेस्क के लिए दिल्ली में वेब सब एडिटर्स, वेब राइटर्स, असिस्टेंट एडिटर, मल्टीमीडिया प्रोड्यूसर, मल्टीमीडिया एडिटर और डाटा एडिटर चाहिए.






वेब सब एडिटर पोस्ट के लिए 10 पत्रकार चाहिए. इसके लिए एक से दो साल का अनुभव मांगा गया है.

वेब राइटर के लिए पांच से छह साल का अनुभव चाहिए. बिजनेस स्टैंडर्ड को चार वेब राइटर की जरूरत है.

असिस्टेंट एडिटर-वेब पोस्ट के लिए चार वेकैंसी है. इसके लिए चार से छह साल का अनुभव जरूरी है.

मल्टी मीडिया प्रोड्यूसर के लिए दो लोग चाहिए और उन्हें कम से कम एक साल का अनुभव जरूर होना चाहिए.

बिजनेस स्टैंडर्ड के एक मल्टी मीडिया एडिटर और एक डाटा एडिटर चाहिए.

बिजनेस स्टैंडर्ड में काम करने के लिए इकॉनोमी, कॉरपोरेट वर्ल्ड, कारोबार, मार्केट और फाइनेंस की खबर पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए. इसके साथ ही इंडियन पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स और बॉलीवुड से जुड़ी जानकारी भी होनी चाहिए.

अगर आप बिजनेस स्टैंडर्ड अखबार के वेबसाइट में काम करना चाहते हैं तो आज ही अपना रिज्यूमे इस ईमेल पर भेज दें-

webjobs@bsmail.in

या

Shailesh.dobhal@bsmail.in

आप सभी को शुभकामनाएं.




आप हमें मीडिया जगत से संबंधित समाचार, लेख और जॉब से जुड़ी जानकारी इस ईमेल पर भेज सकते हैं: LNMediaNetwork @ gmail. com

No comments: